अवैध नर्सिंग होम पर स्वास्थ विभाग की बड़ी करवाही चार अस्पतालों को नोटिस
अवैध नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
चार अस्पतालों को दी नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । खागा तहसील क्षेत्र में अवैध और मानकविहीन नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई की। डिप्टी सीएमओ डॉ. इश्तियाक अहमद और पीके सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने चार अस्पतालों की जांच कर गंभीर अनियमितताओं पर नोटिस जारी की। सभी संचालकों को तीन दिन में जवाब देने का निर्देश दिया गया है। टीम ने सबसे पहले हरदो स्थित फैमिली हेल्थ केयर पॉली क्लिनिक की जांच की, जो बिना पंजीकरण संचालित पाया गया। चिकित्सक मौजूद नहीं थे और परिसर में गंदगी मिली। बिना अनुमति मेडिकल स्टोर चलते मिलने पर कर्मचारी को नोटिस दिया गया। इसके बाद टीम बेनाम अस्पताल पहुंची, जिसके संचालक हीरालाल बताए गए। छापेमारी की भनक लगते ही वह शटर गिराकर फरार हो गया। टीम ने उसके पुत्र को नोटिस सौंपा। सीमा हॉस्पिटल में दवाएं और उपचार सुविधाएं नहीं मिलीं। बिना पंजीकरण अस्पताल चलाने पर कड़ी चेतावनी दी गई। शिकायत पर वंदना अस्पताल की भी जांच हुई, जहां संचालक अनुपस्थित मिले और स्टाफ को नोटिस थमाया गया। कार्रवाई टीम में डॉ. सरल सोनी (सीएमएस, CHC हरदो), अनुराग बाजपेई (लिपिक), अनीस अहमद, संदीप कुमार, स्वास्थ्य विभाग की निरीक्षण टीम शामिल रही। डिप्टी सीएमओ इश्तियाक अहमद ने कहा कि जवाब न मिलने पर अस्पताल सीज कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।