अमर उजाला की पुलिस पाठशाला में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा गया प्रसाद महाविद्यालय चित्रकूट में छात्राओं को यातायात सुरक्षा,साइबर अपराध एवं महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा अमर उजाला की पुलिस पाठशाला में गया प्रसाद महाविद्यालय चित्रकूट में छात्राओं को यातायात सुरक्षा,साइबर अपराध एवं महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । इस दौरान पुलिस ने मोबाइल फोन के संतुलित प्रयोग, साइबर ठगी, महिला सुरक्षा, यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। कहा कि कानून का पालन करने के लिए नैतिक जिम्मेदारी सभी को निभानी होगी । बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस विभाग पूरा प्रयास कर रही है। जनता को कानून का पालन करने के लिए नैतिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए। बिना जनता के सहयोग से अपराध पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है। सभ्य समाज जहां होगा, वहां पर कम अपराध होगा। पुलिस, जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रही असुरक्षा की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करना चाहिए। दंड संहिता के नाम बदलकर अब न्यास संहिता कर दिया गया है। इस का मतलब है कि सभी को न्याय दिलाया जा सके। तथा साइबर अपराधी लालच देकर लोगों को ठगते हैं,जिसमें पढे़ लिखे भी लोग फंस जाते हैं। बिना मेहनत के धन या उपहार का प्रलोभन मिलने पर संतर्क रहने और अनजान फोन कॉल या लिंक पर भरोसा न करने की सलाह दी गई। ठगी होने पर 1930 में संपर्क करें तथा महिलाओं की सुरक्षा से सम्बन्धित हेल्पलाइन नं0 1090 व 181 के बारे में बताया गया । प्रधानाचार्य डॉ0 कविता गौतम ने कहा कि पुलिस की पाठशाला से प्राप्त ज्ञान का उपयोग स्वयं और समाज को सुरक्षित बनाने के लिए करना चाहिए। इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिव विजय सोलंकी, मनीष शुक्ल, किरन पांडेय, लवलेश रैकवार, कल्पना शिवहरे, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहें।