स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों का निरीक्षण किया

स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर सब सेंटरों का निरीक्षण किया। शनिवार को मिश बबिता बाजपेयी व आरती कुमारी अयोध्या मंण्डल की टीम ने सब सेंटरों आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों का निरीक्षण किया।सबसे पहले टीम ने सैदनपुर, मरकामऊ इत्यादि सब सेंटरों का निरीक्षण किया जंहा अच्छी ब्यवस्था देख निरीक्षण टीम सन्तुष्ट दिखी, तत्पश्चात बदोसरांय सब सेंटर का निरीक्षण किया जंहा भी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर की ब्यवस्था से टीम के सदस्य सन्तुष्ट दिखे।जांच टीम के सदस्यों ने सब सेंटरों पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों से वार्ता किया एंव आवाश्यक दिशा निर्देश दिए। जांच टीम के साथ सी एच सी अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह, डाक्टर देवप्रताप सिंह,बी पी एम संजीव तथा बी सी पी एम शैलेश कुमार रावत निरीक्षण टीम के साथ रहे।जांच टीम ने सी एच सी अधीक्षक से वार्ता भी किया।