सोशल मीडिया पोस्ट डालने पर युवक पर हुई रिपोर्ट
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के मोहल्ला संख्या आठ के एक युवक द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया पिछले दिनों नगर के मोहल्ला संख्या आठ निवासी युवक ताज कुरैशी ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया शेयर कर दी, जिसके बाद हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने इसको लेकर कोतवाली पुलिस से शिकायत की। नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी शशांक पाठक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसपर आज मंगलवार को शांतिभंग की कार्रवाई करने के बाद एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।