दुर्गानगर में हुआ श्याम संकीर्तन, जमकर झूमे श्रद्धालु

निष्पक्ष जन अवलोकन

दुर्गानगर में हुआ श्याम संकीर्तन, जमकर झूमे श्रद्धालु

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। शुक्रवार को नगर के मोहल्ला संख्या पांच की दुर्गानगर कॉलोनी में श्याम बाबा के भक्तों ने भव्य संकीर्तन का आयोजन कराया। यहां सबसे पहले खाटू श्याम बाबा का अलौकिक श्रंगार किया गया। उसके बाद बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा। यहां 56 भोग के साथ बाबा की अखंड ज्योति को शुभम माहेश्वरी ने प्रज्ज्वलित किया। साथ ही अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न कराए गए। श्रद्धालुओं ने बाबा को भोग लगाकर पूजा-अर्चना की। यहां सबसे पहले गुरु वंदना की गई। उसके बाद गणेश, हनुमान जी और राधा रानी की वंदना की गई। इसके भजन गायक करिशमा दीवानी समेत कई कलाकारों ने बाबा का गुणगान किया। बाबा के गीतों की धुनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। बाद में आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल में पूर्व चैयरमेन अनुज वाष्र्णेय, मुन्नालाल, कमल किशोर, मुकेश कुमार, उमेश कुमार, नितिन कुमार, अमन गुप्ता, गौरव देवल, रितिक माहेश्वरी, रामपाल शाक्य आदि का विशेष सहयोग रहा।