शैली गोविल ने संभाला अंबियापुर बीडीओ का चार्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ केशव कुमार ने जिले के चार खंड विकास अधिकारियों की तैनानी में परिवर्तन ने किया है। बीडीओ वीरेंद्र राम दातागंज, राकेश कुमार निराला बिसौली, सतीश कुमार सैनी सहसवान ब्लाक का ही कार्यभार देेखेंगे। जबकि वजीरगंज में तैनात श्रीमती शैली गोविल अंबियापुर ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शैली गोविल ने बीते दिन अंबियापुर ब्लाक कार्यालय पहुंच कर अपना चार्ज संभाल लिया है। वह मूलत:कासगंज जिले की रहने वाली है। उन्होनें कहा कि विकास कार्यो में पिछड़ रहे अंबियापुर ब्ला