युवती को बहला-फुसलाकर ले गए, चार पर एफआईआर
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिल्सी-उझानी मार्ग पर स्थित एक गांव से तीन दिन पहले गांव के कुछ एक 20 वर्षीय युवती को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गए। जिसमें पीड़ित पिता की ओर से पुलिस ने गांव के चार लोगों के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि बीती 15 मार्च की रात गांव के ही निवासी वरुन, अमित कुमार, विपन कुमार एवं सुरजीत की मदद से 20 वर्षीय युवती को बहला फुसला कर ले गए। जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियो के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।