सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल का सहसवान में हुआ शुभारंभ
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। सहसवान(बदायूँ)। मुजरिया-सहसवान हाइवे पर बने सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल का आज बृहस्पतिवार को विधि-विधान के साथ शुभारंभ हो गया। यहां स्कूल के संचालकों ने इसको लेकर एक प्रेस वार्ता रखी। जिसमें स्कूल द्वारा अभिभावकों और बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं को विस्तार से समझाया गया। यहां सबसे पहले ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एसडीएम सहसवान प्रेमपाल सिंह ने कहा कि सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल इस क्षेत्र की शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। सीओ कर्मवीर सिंह ने कहा कि उक्त स्कूल जो विश्व स्तरीय शिक्षा लेकर आया है और अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने में सहयोग देगा। स्कूल के निदेशक अश्विनी माहेश्वरी एवं अंशुल माहेश्वरी ने कहा कि सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल देश छह राज्यों के 51 शहरों में 60 से अधिक स्कूलों का एक नेटवर्क कर रहा है। सहसवान में आज 16 जनवरी भारत की अग्रणी के -12 स्कूल श्रृंखला सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल ने सहसवान में अपने नवीनतम सीबीएसई पैटर्न स्कूल की स्थापना की घोषणा की है, जिससे प्रीमियर शिक्षा में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। पहले शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश 20 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगें और अप्रैल 2025 में कक्षाएं शुरू होंगी। इससे पहले स्कूल के एवीपी बिजनेस एक्सपेंशन विजय शुक्ला, प्रिंसिपल सुश्री प्रवीण अरोड़ा, डीजीएम अकादमिक सुश्री ज्योति मेहंदीरत्ता एवं सीनियर मैनेजर ऑपरेशन्स दीपिका सिंह ने भी अपने सुंदर विचारों को मीडिया के सामने रखा। इस मौके पर नीरज माहेश्वरी, अनुज माहेश्वरी, मनोज वाष्र्णेय, नरेंद्र गरल, लोकेश बाबू वाष्र्णेय, आशीष वशिष्ठ, राकेश माहेश्वरी, हर्षित वाष्र्णेय, अंकित कुमार, शिवओम माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।