सुपर चैलेंज कप बरेठी 2026 क्रिकेट ग्राउंड में आज पहला मैच u-19 खैरी बनाम चौरा के बीच खेला गया जिसमें बरेठी टीम 10 रन से विजेता हुई

सुपर चैलेंज कप बरेठी 2026 क्रिकेट ग्राउंड में आज पहला मैच u-19 खैरी बनाम चौरा के बीच खेला गया जिसमें बरेठी टीम 10 रन से विजेता हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।सुपर चैलेंज कप बरेठी 2026 क्रिकेट ग्राउंड में आज पहला मैच u-19 खैरी बनाम चौरा के बीच खेला गया जिसमें चौरा टीम ने टॉस जीतकर निर्धारित 10 ओवरों में 63 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए खैरी टीम 58 रन ही बना सकी इस मैच के हीरो रहे रजनीश जिन्होंने शानदार 3 विकेट और 10 रन बनाए वही दूसरा मैच u-19 चौरा बनाम बरेठी के बीच खेला गया जिसमें चौरा टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग किया बरेठी टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 93 रन बने बरेठी टीम 10 रनों से विजेता बनी इस मैच के हीरो रहे नरेंद्र जिन्होंने शानदार 3 और 20 रन बनाए वही तीसरा मैच राजापुर बनाम मछली मंडी के बीच खेला गया राजापुर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय के लिए मछली मंडी ने निर्धारित 15 ओवरों में 93 रन बना सके लक्ष्य का पीछा करते हुए राजापुर ने 6 ओवरों में विजय प्राप्त कर ली इस मैच के हीरो रहे विशम्भर यादव जिन्होंने शानदार 2 विकेट और 30 रन बनाए वही चौथा मैच राजापुर बनाम भद्देदू के बीच खेला गया इस मैच में राजपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों पर 50रन बना कर ऑल आउट हो गई लक्ष्य पीछा करते हुए 8ओवरों में ही भद्देदु टीम ने विजय प्राप्त कर ली इस मैच के हीरो रहे प्रताप सिंह जिन्होंने शानदार 5 विकेट और 30 रन बनाए । इस मौके पर गांव के सम्मानित ग्रामवासी श्री रामसजीव यादव राजेश कुमार यादव फूलचंद निषाद राकेश राजपूत त्रिवेणी प्रसाद यादव प्रधानाचार्य पंचदीप राजपूत अनुज यादव राहुल सिंह सुनील सिंह विशम्भर यादव वैभव सिंह यादव और भी क्षेत्र वासी दूर दराज से आए दर्शक उपस्थित रहे आयोजक अभिनन्दन यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया