सीतादेवी महाविद्यालय में" सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम"के तहत हुई "क्विज प्रतियोगिता"

सीतादेवी महाविद्यालय में" सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम"के तहत हुई "क्विज प्रतियोगिता"

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौली गौसपुर ।  सीतादेवी महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत क्विज़ प्रतियोगिता हुई,जिसमें समस्त संकाय से 200 छात्र /छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 करुणेश तिवारी ने प्रतियोगिता से पूर्व प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता के नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं को कम करना है। यह कार्यक्रम सड़क सेप्टी नोडल  प्रभारी अमरेश वर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुई। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ0 ओ0पी0राव ,ललित चतुर्वेदी, मनीष यादव, सर्वेश यादव और अमरीश वर्मा उपस्थिति थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएड से जितेश कुमार,द्वितीय स्थान बी०एससी से मुस्कान बानो ,तृतीय स्थान बी०एससी से ही लक्ष्मी वर्मा ,और सांत्वना दामिनी बी.एससी और एग्रीकल्चर से स्नेहामौर्या। महाविद्यालय के निदेशक अभिषेक शुक्ला ने प्रथम  ,द्वितीय , तृतीय और सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को बधाई दी। पंकज शुक्ला ने अपना संरक्षण प्रदान करते हुए अपनी सहभागिता निभाई।कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापको में पंकज तिवारी, मणि शंकर मिश्रा,विष्णु मौर्या, विजेंद्र यादव डॉ0 पुष्पा शर्मा  आदि मौजूद रहे।