सीता देवी की छात्रा अंशिका सोनी ने क्रीड़ा ज्ञान भारती परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के सीता देवी महाविद्यालय की छात्रा अंशिका सोनी ने क्रीड़ा ज्ञान भारती परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीता देवी महाविद्यालय की बी0 कॉम पंचम सेमेस्टर की छात्रा अंशिका सोनी ने अपने अथक प्रयास से चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2025 में 25हजार धनराशि प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया। आपने माता पिता गुरु एवं विद्यालय का गौरव बढ़ाया। क्रीड़ा ज्ञान भारती का मुख्य उद्वेश्य भारत में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 करुणेश तिवारी ने बधाई और उपहार देते हुए कहा कि आपकी सफलता के लिए विद्यालय परिवार आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है कि आगे भी निरंतर सफलता आपके कदम चूमे। फार्मेसी विभागाध्यक्ष पंकज शुक्ला शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आप अपने कार्यक्षेत्र में सफल होकर अपने समाज की बेहतर तरीके से सेवा करे।सीता देवी अपनी उच्चकोटि की शिक्षा प्रणाली के द्वारा ऐसे छात्रों को समय समय पर समाज में प्रेषित करती आयी है। निदेशक अभिषेक शुक्ला ने मिठाई खिलाकर शुभमनाएं दी। उक्त जानकारी डॉ 0 पुष्पा शर्मा ने दी है।