साहस, एकजुटता और मानवता की रक्षा के लिए समर्पण पर केंद्रित-वीर बाल दिवस

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।।वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में, कंपोजिट विद्यालय किन्तूर में छात्रों के मध्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सहायक अध्यापक सौरभ दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही। श्री दीक्षित ने बताया ताकि स्कूल के छोटे बच्चों को साहिबजादों के अनुकरणीय साहस की कहानी के बारे में सूचित और शिक्षित किया जा सके। गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के सबसे छोटे पुत्र, साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी का जन्म आनंदपुर साहिब में हुआ था। ‘वीर बाल दिवस’ श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के बलिदान को याद करने का दिन है। यह दिन साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। श्री दीक्षित ने कहा कि यह दिन साहस, दृढ़ संकल्प और धर्मनिष्ठा का प्रतीक है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।