सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊर्जा बिहार ऊंचाहार में सशस्त्र सेना झंडा दिवस बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाया गया
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार में सशस्त्र सेना झंडा दिवस बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाया
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
उंचाहार सरस्वती -विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार में सशस्त्र सेना झंडा दिवस बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना स्थल पर दीप प्रज्वलन के साथ माननीय प्रधानाचार्य जी द्वारा किया गया। आचार्य जी ने भैया-बहनों के मध्य सशस्त्र सेना झंडा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, यह दिवस हमारी भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रति सम्मान, कृतज्ञता व राष्ट्र समर्पण की भावना को जागृत करता है। हमारे वीर सैनिक सीमाओं पर कठोर परिस्थितियों में राष्ट्र की रक्षाकरते हैं, इसलिए उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। इस दिन एकत्रित की जाने वाली निधि का उपयोग घायल सैनिकों, शहीद सैनिकों के परिजनों तथा सैन्य कल्याण कार्यों हेतु किया। जाता है। भैया-बहनों ने भी बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की तथा राष्ट्रसेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में विशेष रूपसे प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार सिंह शशि भूषण तिवारी शैलेंद्र सिंह बघेल अमरेंद्र सिंह एवं अनुराग सिंह तथा अशोक दुबे प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।