सम्पूर्ण समाधान दिवस कोतवाली बदोसरांय में 4 शिकायतें आयीं 2 का मौके पर निस्तारण किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर । कोतवाली बदोसराय परिसर में सोमवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पांडे ने इसकी अध्यक्षता की, जबकि कोतवाली बदोसराय के कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी के संयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान कुल चार शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष दो शिकायतों के समाधान के लिए राजस्व और पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित की गई है। ये शिकायतें मुख्य रूप से जमीन से संबंधित थीं। शनिवार को अवकाश होने के कारण यह कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि समाधान दिवस में आई शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। उन्होंने उपस्थित राजस्व और पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि शिकायतकर्ता को दोबारा शिकायत करने की आवश्यकता न पड़े।