समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश@2027 की गोष्ठी का आयोजन नीति आयोग सभागार विकास भवन में किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा/जनपद नोडल अधिकारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में एवं सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा जगत राज त्रिपाठी, चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रामचंद्र सिंह, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा के प्रोफेसर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश@2027 की गोष्ठी का आयोजन नीति आयोग सभागार विकास भवन में किया गया। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा/ जनपद नोडल अधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि आज इस चर्चा का उद्देश्य यह रहा कि भारत को विकसित भारत कैसे बनाया जाए पिछले 8 वर्षों में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बहुत विकास कार्य किए गए हैं बुंदेलखंड में भी विकास कार्य काफी हुए हैं जिसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे एक उपलब्धि है आंतरिक सड़कों का निर्माण कराया गया जिससे उद्योगों को स्थापित करने के लिए आधारभूत सुविधाएं मिली इसी प्रकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल नल योजना के माध्यम से पानी पहुंचाया गया बुंदेलखंड में पानी की काफी समस्या रही है मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया अटल आवासीय योजना व मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय के निर्माण कराकर बुंदेलखंड के छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय को सरकारीकरण किया गया कृषि विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज हैं स्वास्थ्य सुविधाओं में परिवर्तन हुआ है सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर महिलाओं को स्वालंबन बनाया जा रहा है हम आपको सोच को बदलना होगा नकारात्मक सोच नहीं रखना चाहिए हम जो हैं उनको सोच नहीं सकते आगे नहीं बढ़ सकते हमारी सरकार बहुत महत्वपूर्ण कार्य कर रही है हम आपको सहयोग करने की जरूरत है छात्र-छात्राएं शिक्षक समाज में जागरूक करके उनके मन को बदले खुद को जाने और जगाएं उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में 800 दिव्यांग लोग अच्छी-अच्छी रैंकों में कार्य कर रहे हैं छोटी बातों पर ना जाएं सकारात्मक सोच रखें जब हम अपनी एनर्जी कान मुंह व नाक से खराब नहीं करेंगे तो आगे हम अच्छे कार्य कर सकेंगे उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा की नई सोच के साथ शिक्षा ग्रहण करें जो संसाधन है उसी के साथ शिक्षा ग्रहण करें शिक्षक बच्चों के निर्माता हैं उनको मोटिवेट अवश्य करें नौकरी पाने वाला नहीं नौकरी देने वाला बने स्थानीय संसाधनों का भी प्रयोग करें तभी हम विकसित भारत बना सकते हैं अच्छे-अच्छे तकनीकी के विश्वविद्यालय का निर्माण करना होगा नई खोज अनुसंधान से भी जोड़ना होगा हर नागरिक को छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है जो कार्य करें तो तन्मयता से करें आप लोगों के अंदर बहुत प्रतिभाएं हैं। सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा जगत राज त्रिपाठी ने कहा कि हम लोगों की बैठक माननीय मुख्यमंत्री जी के यहां हुई थी उस बैठक में उद्देश्य बताया गया कि जिले में क्या वार्ता करना है माननीय प्रधानमंत्री जी का विजन है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित हो जाए भारत विकासशील देश रहा है उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है जब तक उत्तर प्रदेश विकसित नहीं होगा तो भारत विकसित नहीं होगा भारत सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ अवश्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिलना चाहिए 70 वर्ष तक क्या किया गया और 30 वर्ष में क्या करना है पहले हमारा जीडीपी क्या था आज वह बढ़ा है पहले विकास के नाम पर पीछे थे लेकिन आज काफी विकास कार्य हुए हैं माननीय मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा है इसमें सबकी सहभागिता जरूरी है विजन डॉक्यूमेंट में जो बनाया जा रहा है उसमें हर सेक्टर पर विचार करके शामिल किया जाएगा जो सुझाव आज विभिन्न प्रबुद्ध जनों द्वारा इस गोष्ठी में दिए गए हैं उनको आप लोग लिखित रूप में दे शिक्षा की गुणवत्ता बेसिक है क्वालिटी भी होना चाहिए शिक्षा को तकनीकी से जुड़ा होना चाहिए रोजगार की भी परिभाषा बदल गई है सरकारी नौकरी नहीं स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं स्मार्ट क्लास सरकारी विद्यालयों पर शुरू हुआ है अब बदलाव शिक्षा में अवश्य आएगा अब उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा नहीं है विभिन्न क्षेत्रों पर आगे बढ़कर कार्य कर रहा है हम आप सबको सकारात्मक सोच के साथ बढ़ना है शिक्षा में नैतिकता होना चाहिए यह युग नई पीढ़ी के लिए है इन लोगों से सुझाव अवश्य लिया जाए तभी विकसित भारत हम वर्ष 2047 तक बना सकते हैं यही माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी की परिकल्पना को पूरा करेंगे। चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रामचंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय की प्रथम व लास्ट स्थापना श्रद्धेय नानाजी देशमुख के द्वारा किया गया मांननीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी जो चाहते हैं उसी के आधार पर हम आप चलेंगे तो वर्ष 2047 तक विकसित भारत अवश्य बनेगा उन्होंने कहा कि मन के हारे हार मन के जीते जीत हम आपको सोच में परिवर्तन लाना होगा तभी विकसित भारत बनेगा जिनको हम जातियां बोलते हैं उसमें एक दूसरे को बेस्ट बनाने में कार्य करें सोच बदलना होगा तभी जातिवाद समाप्त होगा। कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा के प्रोफेसर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जो सुझाव आज विभिन्न लोगों द्वारा दिया गया है उसको इस विज़न में शामिल किया जाएगा अभी विश्वविद्यालय शुरू हुए हैं वह पूरी तरह से डेवलप नहीं हो पा रहे हैं शासकीय विश्वविद्यालय पर सभी सुविधाएं मुहैया कराया जाए तभी शिक्षा की व्यवस्था में बदलाव होगा सरकार को शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा नए विश्वविद्यालय खोलने से शिक्षा की गुणवत्ता नहीं आएगी इसमें सभी नागरिकों की भी सहभागिता आवश्यक है तभी हम विकसित भारत की स्थापना कर सकते हैं उन्होंने कहा कि शिविर अमन वैज्ञानिक ने 1928- 29 में विज्ञान पर रिसर्च करके नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया था उन्हीं के विजन पर ही जब हम आप सब लोग कार्य करेंगे तभी विकसित भारत की स्थापना होगी। इसके पूर्व प्रधानाचार्य आईटीआई शिवरामपुर जितेंद्र कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक बरगढ़, गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया के प्रोफेसर नीरज गुप्ता, रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के छात्र अजय कुमार कुशवाहा देवदत्त निषाद, आईटीआई के छात्र अतिन मिश्रा, कौशल विकास मिशन के अरुणेंद्र शुक्ला, तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया की छात्रा विजयलक्ष्मी, पॉलिटेक्निक बरगढ़ के रंजन कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार रखें। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा/ जनपद नोडल अधिकारी एवं आए हुए प्रबुद्ध जनों का पुष्प गुच्छ देकर हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आज यह प्रथम सत्र शिक्षा के क्षेत्र में गोष्ठी आयोजित की जा रही है इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में आज और कल चार सत्रों का आयोजन करके प्रबुद्ध जनों से सुझाव एवं चर्चा की जाएगी जिसके माध्यम से जनपद में क्या विकास कार्य हो रहे हैं और कैसे जनपद का विकास हो उसकी चर्चा की जाएगी, तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा सहित सभी प्रबुद्ध जनों, शिक्षक गणों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया। गोष्ठी का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ वैभव त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, डीसी मनरेगा डी एन पांडेय,उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र गुप्ता, सहित संबंधित अधिकारी एवं आईटीआई, पॉलिटेक्निक, महाविद्यालय, कौशल विकास मिशन, जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।