सत्य की हुई जीत विरोधी हुए परास्त रानी सैनी ने पुनः किया कार्यभार ग्रहण
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। बाराबंकी ।तमाम झंझावातो को झेलते हुए आखिरकार सत्य की जीत हुई और रानी सैनी ने प्रवक्ता के रूप में रामनगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में पुनः कार्यभार ग्रहण कर लिया उनके कार्यभार ग्रहण करने पर महाविद्यालय के शिक्षकों ने उनका माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया। रामनगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर जनपद- बाराबंकी बी0एड0विभाग में विगत कई वर्षों से रानी सैनी अतिथि प्रवक्ता के रूप में कुशल शिक्षण कार्य कर रहीं थीं लेकिन प्राचार्य प्रो0 कौशलेंद्र विक्रम मिश्र और उनके चहेते प्राध्यापकों के बनावटी षड्यंत्रों व प्रबंध समिति को तथ्यहीन बातों से गुमराह करने के कारण सेवा विस्तारीकरण नहीं हो पा रहा था जिससे क्षेत्र में तरह - तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी। रानी सैनी के प्रत्यावेदन पर जिलाधिकारी/ अध्यक्ष प्रबंध समिति ने तीन सदस्यीय संयुक्त जांच समिति का गठन किया था। जांच समिति ने सभी संबंधित का पक्ष जानकर एवं अभिलेखों का परीक्षण करके अपनी रिपोर्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर प्रबंध समिति ने रानी सैनी को सेवा विस्तार देकर नवीनीकरण करने का निर्णय लिया जिसके अनुक्रम में 8 दिसंबर को रानी सैनी ने कार्यभार ग्रहण किया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने उनका माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया और अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों ने माo जिलाधिकारी/ अध्यक्ष एवं उपजिलाधिकारी/ सचिव प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया और इस प्रकरण में न्यायपूर्ण आदेश हेतु कृतज्ञता ज्ञापन किया।