शहर के निर्माणाधीन शहजाद पुल पर आवागमन की समस्या को लेकर गंभीर दिखे जिलाधिकारी

शहर के निर्माणाधीन शहजाद पुल पर आवागमन की समस्या को लेकर गंभीर दिखे जिलाधिकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार

ललितपुर। 

  शहर के निर्माणाधीन शहजाद पुल पर आवागमन की समस्या को लेकर गंभीर दिखे जिलाधिकारी

 *मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से की वार्ता, अधिकारियों को रुट डायर्वजन कर आवागमन सुचारु करने के दिये निर्देश*

कार्यदायी संस्था को निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के दिये निर्देश

                 ललितपुर शहर के आजादचौक-कैलगुवॉ मार्ग पर शहजाद नदी के निर्माणाधीन पुल पर सर्विस मार्ग न होने के कारण आमजन को आवागमन में हो रही परेशानियों के दृष्टिगत गुरुवार को जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को रुट डायवर्जन के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने मौके पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्हें अब आवागमन हेतु परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर व यातायात प्रभारी को निर्देश दिये कि पुल के समीप स्थित दूसरे पुल को बाइक, ऑटो व टैक्सी के लिए उपयोग में लाया जाए, ताकि आमजन व स्कूली बच्चों को आवागमन में कोई परेशानी न हो, परन्तु 4 व्हीलर का रुट पूर्व निर्धारित ही रहेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यदि रास्ते में अतिक्रमण की स्थिति हो तो उसे तत्काल हटवाया जाए।जिलाधिकारी द्वारा कार्यस्थल पर उपस्थित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्य के दौरान यातायात की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए एवं अस्थायी मार्ग पर मोटर साईकिलों आदि वाहनों के आवागमन हेतु समुचित स्लोप आदि बनाया जाए।मौके पर कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 के अधिकारियों ने अवगत कराया कि इस सेतु का निर्माण इसी माह प्रारंभ हुआ है, 96 मी0 लम्बाई वाले इस कार्य की स्वीकृत लागत 1101.67 लाख है, जिसका निर्माण जून 2027 में पूर्ण होने की संभावना है। वर्तमान में पूर्व निर्मित रपटे को तोड़ने का कार्य प्रगति में है। साथ ही निर्देशित किया गया कि कार्य को किसी भी परिस्थिति में लक्षित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 के उप परियोजना प्रबन्धक मृगेन्द्र सिंह चौहान एवं सहायक अभियन्ता बी0एम0एस0 कुमार उपस्थित रहे। ---------------------------------------------