राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ सदर विधायक ने दिखाई हरी झंडी
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। उत्तर प्रदेश शासन एवं राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। जागरूकता और कड़ाई साथ-साथ परिवहन कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक अपनी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक ने अभियान के प्रथम सप्ताह में केवल जागरूकता पर ध्यान दिया जाएगा। द्वितीय सप्ताह से नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन प्रवर्तन (चालान) की कार्यवाही की जाएगी। गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें विधायक रामरतन कुशवाहा ने जनता को आश्वस्त किया कि जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही जिले की सड़कें सुरक्षित हो जाएंगी। अधिकारियों की उपस्थिति कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री विपिन कुमार चौधरी ने की। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता इं० विजय चन्द्र, यातायात निरीक्षक आलोक तिवारी, और बस यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में यात्री मालकर अधिकारी श्रीमती लिली चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।