रामनगर बदोसरांय टिकैत नगर मार्ग पर ट्रक पल्टा ड्राइवर खलासी हुए चोटिल
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर । रामनगर-टिकैतनगर मार्ग पर बरौलिया गांव के पास मंगलवार की भोर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा घने कोहरे और सड़क पर अचानक आए जानवर को बचाने के प्रयास में हुआ। ट्रक में सवार चालक और खलासी को मामूली चोटें आई हैं, जबकि ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, सरैया से बालू लादकर जा रहा यह ट्रक रामनगर-टिकैतनगर मार्ग पर बरौलिया गांव के पास पहुंचा था। घने कोहरे के कारण चालक को सड़क पर अचानक आए जानवर को देखने में परेशानी हुई। जानवर को बचाने के लिए चालक ने जैसे ही प्रयास किया, ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने ट्रक का शीशा तोड़कर अंदर फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला। दोनों घायलों को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। गनीमत रही कि ट्रक पलटते समय कोई अन्य वाहन या व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रक चालक की पहचान शैलेंद्र कुमार और खलासी की पहचान अनूप कुमार के रूप में हुई है। दोनों फतेहपुर सरैया के निवासी बताए जा रहे हैं।