मुश्काबाद स्कूल में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयन्ती एंव वीरेन्द्र स्वारुप पान्डेय की यादगार मे हुआ कवि सम्मेलन
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर मुस्काबाद गांव में विराट कवि सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रम पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया रविवार को दोपहर 1:00 बजे से शुरू हुआ कवि सम्मेलन की अध्यक्षता अधिवक्ता कौशल किशोर त्रिपाठी ने किया कश्यप सम्मेलन का संचालन रामकिशोर शुक्ला तिवारी ने किया लखनऊ से आए कभी लोकेश त्रिपाठी ने अपनी पंक्ति पढ़ते हुए सुनाया की जान-जान की भावना के आधार है अंतराल हर कविता हर एक गीत के उद्गार है अंतराल ऐसे ही वीर्य जिनका कोई सत्र नहीं हम मानवों के बीच में अवतार है अंतराल नागेंद्र सिंह ने सुनाया कहीं सर झुकाने की जरूरत नहीं कर सेवक आप मन की चारों धाम कर लीजिए कवि राजकुमार सोनी ने उठो देश के वीर सपूतों लिखना नई कहानी है जो माटी के काम ना आए तो फिर दर्द जवानी है मीर जफर जयचन्दों आज तुम्हें हरण होगा लखनऊ से आई कवित्री हेम पांडे ने मोहब्बत की यह डोरी है इसे कमजोर मत करना मुझे चुपके से मिल लेना मगर शोर मत करना तुम्हारे बिना मरना मेरा मरना मेरा जीना भी मुश्किल है मुझे सल्फास दे देना मगर इग्नोर मत करना अजय प्रधान बाराबंकी ने सुनाया पूजा करो नमाज पढ़ो गुरुद्वारा चर्च में जो पर जब भी घर से निकले चुन मां के पास जरूरी है रवि रुद्रांश ने सुनाया मैं पत्थर हूं मुझे करना नहीं अनदर आता चलो जय मानता कुछ भी नहीं सुहाता मगर यह गर्व है मुझको मैं जीनत ठोक के कहता हूं मुझे बस राम आते हैं मुझे बस राष्ट्र भाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशल किशोर त्रिपाठी तथा मंच का संचालन कविवर राम किशोर तिवारी ने किया।इस मौके पर पूर्व सांसद श्याम सिंह, सेवानिवृत्त जज सुरेन्द्र सिंह राठौर,पं राजनाथ शर्मा, विवेकानंद नंद पान्डेय पूर्व प्रमुख,राम बाबू द्विवेदी,नागेन्द्र प्रताप सिंह, आकाश त्रिपाठी, डाक्टर अलीम, पूर्व प्रधान संग्राम सिंह वर्मा दिनेश कुमार द्विवेदी, मोहम्मद शुऐब, सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।