भैया दूज के अवसर पर बाजारों में उमडी भीड़ जमकर हुई मिठाई चूरा भुरकी की विक्री

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।क्षेत्र में भैया दूज के अवसर पर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कस्बा बदोसराय, मरकामऊ कोटवाधाम सहित प्रमुख चौराहों पर मिठाई, चूरा और खिलौनों की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों का तांता लगा रहा। दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और जमकर बिक्री हुई। दिवाली के बाद कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भैया दूज का त्योहार मनाया जाता है, जिसे यम द्वितीया भी कहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन जो भाई अपनी बहन से तिलक करवाता है, उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती है। मिठाई की कीमतों में पिछले साल की तुलना में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बार मिठाई ₹10 से ₹50 तक महंगी हुई है, जो ₹200 से ₹500 प्रति किलो तक बिक रही है। पवन स्वीट्स के प्रोपराइटर पवन गुप्ता ने बताया कि इस बार मिठाई की बिक्री अच्छी हो रही है और महिलाएं अपने भाइयों के लिए मिठाई व चूरा खरीद रही हैं।