भारतीय किसान यूनियन अम्बावता गुट के जिला प्रवक्ता चौधरी अनिल कुमार नीरवंशी ने एस डी एम को ज्ञापन सौंपा

भारतीय किसान यूनियन अम्बावता गुट के जिला प्रवक्ता चौधरी अनिल कुमार नीरवंशी ने एस डी एम को ज्ञापन सौंपा

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता गुट के जिला प्रवक्ता चौधरी अनिल कुमार नीरवंशी ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर को दिया है। राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मांग पत्र में कहा गया है कि सत्यनाम पंथ को संवैधानिक मान्यता प्रदान की जाय, सत्यनाम मतावलंबियों की मूल पीठ श्रीकोटवाधाम को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जाय।नाम साधक संत शिरोमणि समर्थ साहेब जगजीवन दास और श्रीकोटवाधाम दर्शन को राजकीय पाठ्यक्रम में शामिल करने पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित रैन बसेरा सुलभ शौचालय प्रवेश द्वार जीर्ण शीर्ण कार्यों का जीर्णोद्धार सहित छः सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र चौधरी अनिल कुमार नीरवंशी द्वारा शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को दिया गया है।