भारतीय अवस्थी किसान संगठन ने 11 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा को सौंपा

भारतीय अवस्थी किसान संगठन ने 11 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा को सौंपा

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। भारतीय अवस्थी किसान संगठन के जिलाध्यक्ष सन्तोष तिवारी की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा को ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र सौंप कर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। सोमवार को भारतीय अवस्थी किसान संगठन के जिलाध्यक्ष सन्तोष तिवारी की अगुवाई में तहसील सिरौलीगौसपुर प्रभारी प्रदीप कुमार,राम किशोर,राम केदार रावत,महेश कुमार, रामदीन रावत कमरुद्दीन,दुर्गा प्रसाद पुत्तन कुमार हरिओम,रामप्यारी,फुलझारा रावत राजेश कुमार सुनीता रावत आदि कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए ज्ञापन मांग पत्र में कहा गया है कि खाद की प्रायवेट दुकानों पर खादों के निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर खाद बेंची जा रही है जांच करवाई जाय। ग्राम गिदरापुर पंचायत के ग्राम प्रधानी की वोटर लिस्ट में नाबालिग लोगों के नाम दर्ज किये गये हैं जांच करवा कर नाबालिगों के नाम वोटर लिस्ट से विलोपित करवाये जांय। तहसील क्षेत्र के ग्राम कोटवाधाम में आधार कार्ड संशोधन केन्द्र खुलवाया जाय। विकास खंण्ड दरियाबाद में मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत 2023 से 25 तक किसानों को पाइप दे दिया गया है परन्तु अधिकतर किसानों की बोरिंग लम्बित पडी है कुछ किसानों ने अपने खर्चे से बोरिंग करवा लिया है जिसका सत्यापन तो कर लिया गया है किन्तु किसानों को मजदूरी का पैसा नहीं मिला है।साधन सहकारी समिति कोटवाधाम का भवन जर्जर हो गया है, प्रायवेट दुकानों में समिति संचालित है।पुराने भवन की नीलामी करवा कर नये भवन का निर्माण करवाया जाय।शिक्षा क्षेत्र दरियाबाद के ग्राम इंटोरा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय की विल्डिंग जर्जर होने के कारण छः माह पूर्व नीलाम हो गई है खाली पडी भूमि पर अतिरिक्त कक्ष की ब्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। ग्राम पीठापुर खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा है जांच करवा कर खलिहान की भूमि खाली करवाई जाय। सहित 11 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र सौंपा है। तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने किसान नेताओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।इस मौके पर तहसील उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा,नवमीलाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।