बीती रात सडक दुर्घटना में युवक घायल हुआ संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर । बीती देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरियाबाद से बदोसरांय मार्ग पर सिरौलीगौसपुर मोड से आगे बाग के पास दरिया बाद की ओर से आ रहे एक चार पहिया वाहन और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ। दरियाबाद की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक की बदोसराय की ओर से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने घायल युवक को तत्काल उठाया और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, चार पहिया वाहन का चालक और उसमें बैठे लोग वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घायल युवक की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, उसके पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उसका उपचार संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में चल रहा है। सूचना मिलने पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।