बी डी ओ संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर। ब्लाक सभागार में खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक आदि के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बुधवार को बैठक में खंण्ड विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास मनरेगा कार्यों,इन्टर लाकिंग, खडन्जा इत्यादि कार्यों की समीक्षा कर पिछड़े कार्यों को समय से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा, आशीष वर्मा, रेनू रावत ए पी ओ मनरेगा,राजेश कुमार रावत, सतीश वर्मा, सुरेश चंद्र, वीरेन्द्र तिवारी, अखिलेश वर्मा, गजराज वर्मा, मोहम्मद दानिश, शिवनारायण मौर्या ज्योती चौहान मनीष शुक्ला आदि मौजूद रहे।