बदोसरांय से हजरतपुर सडक पर बह रहा है गन्दा नालियों का पानी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौन
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। लोक निर्माण विभाग की मनमानी चरम पर है विभाग के अभियन्ता अपनी सड़कों की देखभाल कर पाने में असक्ष्क्षम दिख रहे हैं।कस्बा बदोसरांय से हजरतपुर मार्ग तराई क्षेत्र के गांवों को पंहुच के मार्ग है।जिस पर कस्बा बदोसरांय की आबादी खत्म होते ही सडक में हुये गहरे गडढे में होकर आना जाना पड रहा है।लगभग 100 मीटर दूरी मे सडक पर गन्दी नालियों का पानी भरा हुआ है जिसमें होकर ग्रामीणों को आना जाना पडता है। बताते चलें कि तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कस्बा बदोसरांय से हजरतपुर मार्ग सरयू नदी की तलहटी के गांवों को आने जाने की प्रमुख सडक है। बदोसरांय गांव की आबादी खत्म होते ही हजरतपुर की तरफ करीब 100 मीटर सडक पर नाली का गन्दा पानी बह रहा है।जिसको सही कराने में लोक निर्माण विभाग उदासीनता बरत रहा है। हजरतपुर निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जुल्फी मिंया ने लोक निर्माण विभाग खंण्ड एक के अधिशाषी अभियन्ता से मांग किया है कि शीघ्रातिशीघ्र सडक सही करवा कर सडक पर भरे गन्दे पानी से निजात दिलाई जाय।