बडे बाबा जगजीवन दास के कार्तिक पूर्णिमा पर एक सप्ताह तक लाखों की भीड भाड के साथ 4 नवम्बर से होगा।
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीकोटवाधाम का मेला 4 नवम्बर से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलेगा जंहा पंहुच के लिए मुख्य सडक स्ट्रीट हाईमास्ट लाइटें आदि गडबड हैं क्षेत्र के समाजसेवियों ने लोक निर्माण विभाग, विकास विभाग इत्यादि को दूरभाष पर सूचित कर मेला से पूर्व सडक,साफ सफाई, हाईमास्ट लाइटें दुरुस्त कराने आदि हेतु सूचित कर दिया है। बताते चलें कि तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के श्रीकोटवाधाम जगजीवन दास बड़े बाबा का प्रत्येक पूर्णिमा, मंगलवार को मेला लगता है जिसमें कार्तिक पूर्णिमा,माघ मास में जन्मसप्तमी एंव बैशाखी पूर्णिमा का मेला कई दिनों तक चलता है। रामनगर से बदोसरांय ,कोटवाधाम होते हुए टिकैत नगर मार्ग जिस पर दो चार पहिया वाहनों से प्रतिदिन सडक दुर्घटनायें होती रहती हैं नोमानी भटठा के पास से बरोलिया गांव तक, मीरापुर गांव के पास तथा मदारपुर व सत्यनाम पुरवा कोटवाधाम के पास डामरी कृत सडक के भल से सडक की पटरी की मिटटी बह गयी गैर क्षेत्रों के लोग जिन्हें सडक के बाबत अनुमान न लग पाने से बाइक समेत खन्तियों में गिर कर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।इसी मार्ग से श्री समर्थ साहेब के मन्दिर को पंहुच के लिए डामरीकृत सडक है जिसमें भी गडढे हो गये हैं तथा सडक की कच्ची पटरी बह गयी है। विदित रहे 4 नवम्बर से कार्तिक पूर्णिमा का मेला शुरु होगा जिसमे लाखों श्रद्धालु दूरस्थ जनपदों से आकर बडे बाबा से रोजी-रोजगार में बरकत एंव विश्वमानव कल्यांण की फरियाद लगाते हैं।इस सडक की दोनों पटरियों के डामरीकृत सडक पर झाड झंखाड भी काफी बडा बडा उगा हुआ है। अखबार ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खंण्ड को सडक की स्थिति की जानकारी देते हुए मेले से पूर्व सडक को सही करवाने की बात की है जिस पर अधिशाषी अभियन्ता दीपक कुमार चौधरी ने कहा है कि मेले से पूर्व सडक पर आवाश्यक कार्य करवा दिए जांयेगे। कोटवाधाम चौराहे पर व मन्दिर के पास आदि स्थानों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा लगवाई गई हाईमास्ट लाइटें भी गडबड है जिन्हें सही करवाये जानें हेतु सम्बंधित विभागाध्यक्षों से प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने मेले और अभरन सरोवर में फैली गन्दगी की साफ सफाई करवाये जानें हेतु खंण्ड विकास अधिकारी दरियाबाद मोनिका पाठक को अवगत करा दिया है।