फतेहपुर में दूल्हा दुल्हन की अनोखी हेलीकॉप्टर विदाई, बनरसी गाँव में उमड़ा जन सैलाब
फतेहपुर में दूल्हा–दुल्हन की अनोखी हेलीकॉप्टर विदाई, बनरसी गाँव में उमड़ी भीड़
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर। सदर तहसील के बनरसी गाँव में शनिवार को एक अनोखा और ऐतिहासिक नज़ारा देखने को मिला, जब दूल्हा–दुल्हन हेलीकॉप्टर से गाँव पहुँचे। बनरसी गांव के प्रतिष्ठित ओम प्रकाश पांडेय के पुत्र विकास पांडेय की शादी 5 दिसंबर को कानपुर की निवासी नायब तहसीलदार ( पीसीएस ) तारा शुक्ला से सम्पन्न हुई। शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हे पक्ष ने विदाई के बाद नवविवाहित जोड़े को हेलीकॉप्टर से गाँव लाने का विशेष इंतज़ाम किया।हेलीकॉप्टर जैसे ही गाँव के मैदान में उतरा, सैकड़ों ग्रामीण देखने दौड़ पड़े और माहौल किसी बड़े उत्सव में बदल गया। दूल्हे के दोस्तों ने बताया कि हेलीकॉप्टर का किराया लगभग 1 लाख 25 हजार रुपये प्रति घंटा है। पहली बार गाँव में उतरे चॉपर ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को आकर्षित कर लिया। ग्रामीणों ने नवविवाहित जोड़े का जोरदार स्वागत किया और यह अनोखी विदाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।