पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय व एस डी एम सिरौलीगौसपुर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस कोतवाली बदोसरांय मे शिकायतें सुनी

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय व एस डी एम सिरौलीगौसपुर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस कोतवाली बदोसरांय मे शिकायतें सुनी

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर । बदोसराय कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह और क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना। समाधान दिवस में कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 5 शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों की टीमें गठित की गईं। यह आयोजन शनिवार को किया गया था। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने शिकायतकर्ताओं की बात सुनने के बाद टीम को जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने को कहा। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए और उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने रात्रि गश्त को भी नियमित रूप से करने पर जोर दिया। इस अवसर पर कोतवाली बदोसराय के कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी, लेखपाल सुभेन्द्र अवस्थी, ज्ञान पांडे सहित राजस्व और पुलिस विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।