थाना महरौनी पुलिस द्वारा चार नफर वारण्टी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

थाना महरौनी पुलिस द्वारा चार नफर वारण्टी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में रविवार पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन मे, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी महरौनी के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व गैर जमानती अपराधियो व वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महरौनी पुलिस द्वारा *04 नफर वारण्टी/अभियुक्तगण एक सुखपाल पुत्र चैनू उम्र करीब 42 वर्ष दो . मुकेश पुत्र चैनू उम्र करीब 36 वर्ष तीन . शिवराज पुत्र परन्ती उम्र करीब 45 वर्ष चार देवेन्द्र पुत्र कडौरा उम्र करीब वर्ष निवासी गण ग्राम टेनगा थाना महरौनी में सम्बन्धित केस न0 2733/09 धारा 323/504/506 भादवि को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । वारण्टीगण/ अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित न्यायालय पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0 का नाम- .प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह थाना प्रभारी थाना महरौनी उ.नि. साबिर अली चौकी प्रभारी खितवास ।.का0 दिलीप कुमार थाना महरौनी । .का0 कुलदीप कुमार थाना महरौनी ।