जेबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वर्गीय जगन्नाथ बक्स सिंह जी की पुण्य तिथि पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता एवं वार्षिक समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

जेबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वर्गीय जगन्नाथ बक्स सिंह जी की पुण्य तिथि पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता एवं वार्षिक समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। बाराबंकी।।जेबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के आदि प्रेरणा स्रोत, महान शिक्षाप्रेमी एवं समाजसेवी स्वर्गीय जगन्नाथ बक्स सिंह की पुण्य तिथि के अवसर पर संस्थान परिसर मालिनपुर में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता एवं वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश सतीश चंद्र शर्मा , विशिष्ट अतिथि विधायक कुर्सी साकेंद्र वर्मा , जिला प्रभारी एवं एमएलसी लखनऊ खंड स्नातक श्री अवनीश सिंह पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा रवि रावत, श्रीमती आरती रावत , शेखर हयारन सहित अन्य सम्मानित अतिथि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त संस्थान के संस्थापक एमएलसी अंगद कुमार सिंह जेबीएस इंस्टीट्यूट की प्रबंधक श्रीमती पूनम सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आकाश सिंह जी एवं ग्रुप डायरेक्टर श्रीमती आकांक्षा सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक एवं वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताएँ बालक एवं बालिका वर्ग में संपन्न हुईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साह, अनुशासन एवं उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंतिम दिन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साथ ही सभी विजेता, उपविजेता एवं प्रतिभागियों को पदक, प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के सफल संचालन हेतु गठित निर्णायक मंडल में मनोज कुमार चौधरी, विपिन कुमार चौधरी, कुलदीप प्रताप सिंह, अमृत लाल यादव, उमेश चंद्र मौर्य, उदय प्रताप वर्मा, कुमारी शिखा सिंह, हिमांशु प्रताप सिंह, राम किशोर वर्मा तथा मंजीत कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्थान की प्रबंधक ने संस्थान की प्राचार्या नीरजा सिंह निदेशक फार्मेसी डा अनिल कुमार, कल्याण यादव, शाहनवाज अहमद मो.अतीक, धीरेन्द्र कुमार, राघवेन्द्र शर्मा अरविंद कुमार विमल कुमार, लवकुश विश्वकर्मा अंशिका सिंह अस्मिता श्रृंगारित सुमन अभिषेक दूबे आयोजन समिति में शामिल सभी प्राध्यापक, प्राध्यापिकाओं सहित कर्मचारियों को बधाई दी तथा उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकगण एवं उपस्थित सभी गणमान्यजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।