जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी०एन० ने संतुष्टि समाधान दिवस का आयोजन कर सुनी जनसमस्याएं
संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ।
चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशणप्पा जी०एन० ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में संतुष्टि समाधान दिवस के दौरान उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों को एक -एक व्यक्तियों से सुन कर संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर, शासन के मंशा अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं एवं यह भी कहा कि लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। सतुष्टि समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू उपस्थित रहे।