जिलाधिकारी द्वारा पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

जिलाधिकारी द्वारा पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार

ललितपुर ़

                       पोषण पोटली वितरण राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 25.10.2025 को जिलाधिकारी श्अमनदीप डुली एवं पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक द्वारा उपचार प्राप्त कर रहे क्षयरोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी अमनदीप डुली ने बताया कि निःक्षय मित्र बनकर क्षयरोगियों को पोषण पोटली वितरित करके उनके स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है और आम जनमानस भी निःक्षय मित्र बनकर राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने में भागीदार बन सकते हैं।

            इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी रामनरेश सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी के नये रोगियों को खोजना, व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से सामुदायिक जागरूकता, टीबी रोगियों की मृत्युदर को कम करना, टीबी रोग से पीड़ित ब्यक्तिओं में डिफरेन्शियेटेड टीबी केयर अप्रोज पद्धति को लागू करके मृत्यु की संभावना को कम करना आदि पर विशेष बल दिया जा रहा है। जोखिम वाली जनसंख्या की टीबी स्क्रीनिंग सफल बनाने के लिये प्रभावशाली व्यक्तिओं एवं धर्मगुरूओं से भी सहयोग लिया जा रहा है। इस दौरान पीपीएम कॉर्डिनेटर आदेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। जिला क्षयरोग अधिकारी ललितपुर