जब तक व्यवहारिक समस्याओं का समाधान नहीं तब तक ऑनलाइन उपस्थिति नही

जब तक व्यवहारिक समस्याओं का समाधान नहीं तब तक ऑनलाइन उपस्थिति नही

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को शिक्षकों की प्रमुख मांगों को पूरा किए बिना लागू किए जाने के आदेश को अव्यवहारिक बताया है , उन्होंने कहा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कमेटी का गठन किया गया था उसकी बैठक भी हुई लेकिन शिक्षकों की मूल समस्याओं पर शासन ने ध्यान न देते हुए शिक्षकों का ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का आदेश जारी किया है उन्होंने बताया कि शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश के अलावा 30 ईएल ,14 हाफ डे सीएल, चिकित्सा सुविधा आदि लागू करने की मांग की है ताकि विपरीत परिस्थितियों में शिक्षक समय से स्कूल न पहुंचे तो इन छुट्टियों का प्रयोग कर सके। लेकिन अभी तक इन मांगों पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है, ऑनलाइन उपस्थिति हेतु शिक्षकों को कोई समस्या नहीं है परन्तु शिक्षकों की व्यावहारिक मांगो एवं अन्य आवश्यक मांगों पर शीघ्र अतिशीघ्र विचार कर आवश्यक कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है।