गुरु माता महन्तिन सावित्री दास की तेरहवीं के अवसर पर श्रद्धांजलि देने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।प्रथम पावा कमोली धाम की महन्तिन गुरु माता सावित्री दास के तेरहंवी के अवसर पर कमोली धाम आश्रम श्रीकोटवाधाम प्रदेश के खादय रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, पूर्व विधान परिषद सदस्य हरगोविंद सिंह , डाक्टर आर के जिन्दल, राजेश आदले, रामकुमार पात्रो, विद्याराम विद्यार्थी छत्तीसगढ़ से कुंवर रोहित रुकनपुर गददी महन्त शत्रोहन दास भुडकुला गददी डाक्टर जे आर बक्शी दिल्ली सहित हजारों की संख्या में गुरु माता महन्तिन सावित्री दास को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सुबह 10 बजे से भजन कीर्तन लोक गायक, आकाश बाणी आदि भजन कीर्तन मण्डली भक्ति धारा में उपस्थित श्रद्धालुओं को सराबोर रक्खा। प्रदेश के खादय रसद राज्य मंत्री जी ने आश्रम में ही एक सौ गुणे तीस फिट के संगीत भवन की आधार शिला रक्खी। सतीश चन्द्र शर्मा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम बचपन से ही समर्थ साहेब जगजीवन दास साहेब बड़े बाबा के दरबार में आते रहते हैं।स्वामी जी मनोकामना पूर्ण किए हैं।इस सत्यनामी धाम के प्रचार प्रसार एंव धाम के विकास के लिए सतत प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि अभरन सरोवर के सौन्दर्यी करण के लिए विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह जी ने प्रयास कर तीन करोड़ रुपए स्वीकृत करा दिया है शीघ्रातिशीघ्र अभरन सरोवर का काम शुरू होगा।इस मौके पर जटाशंकर मिश्र पुलिस उपाधीक्षक रामसनेही घाट, दिलीप कुमार तिवारी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सिरौलीगौसपुर,महन्त कमलेश दास,सत्यनाम दास मंयक बाजपेयी सुरेश तिवारी, हर्षित तिवारी,अजय कुमार रावत एडवोकेट बहोरी प्रसाद शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।