खबर के असर लोक निर्माण विभाग खंण्ड एक के अधिशाषी अभियन्ता दीपक चौधरी के निर्देश से पटरियों की सफाई का कार्य शुरू
निष्पक्ष जनअवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। आगामी 4 नवम्बर से शुरू होगा श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के कार्तिक पूर्णिमा का मेला रामनगर,बदोसरांय,कोटवाधाम टिकैत नगर मार्ग की पटरियां बही हुई तथा झंखाड लगा हुआ शीर्षक से छपी खबर के असर लोक निर्माण विभाग खंण्ड एक के अधिशाषी अभियन्ता दीपक चौधरी के निर्देश के क्रम में नोमानी भटठे से सडक की पटरियों पर उगी झाड झंखाड की कटाई सफाई का काम सालिक राम द्वारा शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया है कि ज्यों की बरसात में बही पटरी में मिटटी भराई के काम के लिए उच्च अधिकारी निर्देशित करेंगे मेले से पहले पटरी मरम्मत आदि काम करवा दिया जायेगा।