कोटवाधाम टिकैत नगर मार्ग दुर्दशा का शिकार

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। राम नगर बदोसरांय से कोटवाधाम टिकैत नगर मार्ग दुर्दशा का शिकार दूरभाष पर शिकायत करने के बावजूद लोक निर्माण विभाग खंण्ड एक के अभियन्ता सडक में सुधार कराने का प्रयास नहीं करते परिणति प्रायः इस सडक पर ग्रामीण सडक दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। बताते चलें कि बाराबंकी जनपद के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीकोटवाधाम की मुख्य सडक पर सडक की कच्ची पटरी बिल्कुल बह गयी है,तथा सडक के दोनों ओर जंगल झाडी के चलते दो पहिया, चार पहिया वाहनों के चालक सडक का सही अंदाजा नहीं लगा पाते सीधे गड्ढों में जा गिरकर घायल हो जाते हैं।विदित रहे की श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की कार्तिक पूर्णिमा का मेला 4 नवम्बर से शुरू होगा जो एक सप्ताह तक काफी भीड़ भाड के साथ चलेगा ऐसे में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरदर्द से कम नहीं होगी। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता से मांग किया है कि बदोसरांय,हाजी वारिस अली शाह मेमोरियल डिग्री कालेज के पास, बरोलिया, मोहद्दीनपुर, मीरापुर, मदारपुर,सत्यनाम पुरवा कोटवाधाम तथा रानीकटरा दुल्हदेपुर तक सडक के दोनों तरफ की बही हुई पटरियों की मिटटी पटाई तथा सडक के कुछ स्थानों पर पैच आदि आवाश्यक काम कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व 2 नवम्बर तक करवा दिये जांय ताकि मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सडक दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। सत्यनाम पुरवा के पास से बडे बाबा के मंदिर को पंहुच मार्ग की भी मरम्मत समय से करवाई जाय।