कुकर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
कुकर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । 7 वर्षीय मासूम से एक युवक ने बहला फुसलाकर कुकर्म किया। मासूम बालक की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है।बता दें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थरियांव थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके सात वर्षीय बालक के साथ 19 नवंबर को निमंत्रण में गांव के ही एक पड़ोसी युवक ने कुकर्म किया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी बरौंहा गांव निवासी राजेश पुत्र राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।