इजूरा खुर्द में मेले की तयारी शुरु,महाशिवरात्रि पर होगा भव्य मेला महोत्सव

इजूरा खुर्द में मेले की तयारी शुरु,महाशिवरात्रि पर होगा भव्य मेला महोत्सव

इजूरा खुर्द में मेले की तैयारी शुरू, महाशिवरात्रि पर होगा भव्य मेला महोत्सव 

मेला कमेटी की ओर से पत्रकारों एवं अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित

निष्पक्ष जन अवलोकन 

 दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर। विकास खंड ऐरायां की ग्राम पंचायत इजूरा खुर्द में 15 फरवरी 2026 दिन रविवार को मेला लगेगा एक दिन पूर्व संगीतमय अखंड शिव जाप एवं प्रवचन होगा। बताते चलें कि तीन वर्ष पूर्व आलू के खेतों में खेत की जोताई करते समय श्री महादेव जी की मूर्ति मिली थी उसी समय से आज तक उसी स्थान पर मेला कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह द्वारा मेला लगवाना आरंभ हुआ था जो आज तक होता चला आ रहा है।इस बार मंदिर निर्माण भी पूरा हुआ है, और उसी स्थान पर मूर्ति दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने आयेंगे। मेला कमेटी की ओर से सारी व्यवस्था कर ली गई है सारा दिन मेला चलेगा औरहिन्दुस्तान आजाद संगीत पार्टी पता भटनोसा पोस्ट तिवारीपुर सलोन रायबरेली मालिक मो इदरीश के पार्टी द्वारा रात को नौटंकी का कार्यक्रम भी होगा जो पूरी रात चलेगा। इस बार मेला कमेटी की ओर से पत्रकारों को शील्ड व शाल देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही अधिकारियों का भीसम्मान होगा। मेला कमेटी अध्यक्ष ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह ने जनता से अनुरोध किया है कि ये मेला आप लोगों का है इसमें सभी लोग सहयोग करें और शांति व्यवस्था कायम रखें शराब पी कर मेले में प्रवेश न करें जिससे शांति बनी रहे।