आगामी 1 नवम्बर को सत्यनाम पंचकोसी परिक्रमा होगी

आगामी 1 नवम्बर को सत्यनाम पंचकोसी परिक्रमा होगी

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। आगामी 1 नवम्बर को सत्यनाम पंच कोसी परिक्रमा का आयोजन किया गया है। बिगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी देवोत्थानी एकादशी १ नवम्बर को प्रातः ८बजे बजे समर्थ संत सांई जगजीवन दास साहेब समाधि मंदिर श्री कोटवा धाम‌ से सत्यनाम ५ कोसी परिक्रमा सतनामी भक्त, जनमानस साधु संत महंन्तो द्वारा आयोजित की जायेगी। आयोजन समिति के संयोजक कविवर प्रेम ने कहा कि, सभी भक्त १ नवम्बर को समय प्रात:७-३०बजे बड़े बाबा के समाधि मंदिर के पश्चिम फाटक पर एकत्र होंगे। प्रात:८बजे से परिक्रमा शुभारंभ होकर श्री पीताम्बर दास कुटी स्वामी मोती दास समाधि मंदिर, मदारपुर श्री कटेहरा देवी ,स्वामी शोभा दास साहिब अहलाद दास समाधि मंदिर सरदहाधाम से तपोभूमि साहेब पुरवा होते हुए श्री कोटवा में समाप्त होगी। सत्यनाम दास , ने बताया कि यह परिक्रमा समर्थ सांई जगजीवन दास साहिब की कर्मभूमि श्री कोटवा धाम‌ से जन्मभूमि सरदहा धाम तक आयोजित होगी। परिक्रमा आयोजन का मूल उद्देश्य सत्यनाम सम्प्रदाय के आदि प्रवर्तक समर्थ संत सांई जगजीवन दास "अल्लाह अलख एकै अहै, दूजा नाही कोय।। जातिगत धर्मगत भेद भाव ,ऊंच नीच भेद भाव को समाप्त करके मानवता वादी सिध्दांत को जन जन तक पहुंचाना है।