अपार आईडी बनाने के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा यूटा

निष्पक्ष जन अवलोकन कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार)   आगरा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की खेरागढ़ इकाई की मासिक बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र खेरागढ़ में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यूटा आगरा के मंडल अध्यक्ष केशव दीक्षित ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के निर्देशन में "मेरी टीम - मेरा विश्वास" कार्यक्रम के तहत दो सप्ताह में संगठन के पदाधिकारियों की विभागीय समस्याओं के शत-प्रतिशत समाधान का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपार आईडी बनाने के नाम पर किसी भी शिक्षक का उत्पीड़न संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित यूटा आगरा के जिलाध्यक्ष के.के. शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की विभागीय समस्याओं के समाधान में लापरवाही और विभागीय कार्यों के नाम पर दंडात्मक कार्रवाई को संगठन किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं करेगा। इस दौरान यूटा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चाहर ने शिक्षणेत्तर कार्यों के बढ़ते दबाव और शिक्षकों में मानसिक तनाव को लेकर चिंता जताई। बैठक में शिक्षकों ने प्रमुख रूप से अवकाश स्वीकृति में हो रही देरी, ऑनलाइन डेटा फीडिंग (डीबीटी, अपार आईडी, यूडाइस पोर्टल), कंवर्जन कास्ट और रसोइयों के मानदेय का समय पर भुगतान जैसी समस्याओं को उठाया। बैठक में तय किया गया कि इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष सुशील शर्मा ने किया और आभार वरिष्ठ अध्यापक रामकुमार शर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर अजब किशोर (ब्लॉक मंत्री, बरौली अहीर), राजकुमार शर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), राजीव रावत (ब्लॉक महामंत्री), नरेंद्र सिकरवार (कोषाध्यक्ष), नवल किशोर शर्मा, सुनील कुमार, ओमवीर सिंह, देवेश तिवारी, अब्दुल रहमान, प्रितिका विज, मीना, निर्मला राठौर, अर्चना बंसल, विजय सिंह, संगीता, पूजा सुनील, आमिल हुसैन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।