बैठनेर में गौ हत्या के खिलाफ बाजार बंद किया

बैठनेर में गौ हत्या के खिलाफ बाजार बंद किया

निष्पक्ष जन अवलोकन

 राहुल शर्मा

आठनेर में गौ हत्या के खिलाफ हिंदू संगठनों ने बाजार बंद कर किया उग्र प्रदर्शन पांच थानों की पुलिस तैनात, गौ मांस के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार बैतूल। आठनेर में गौ मांस मिलने की घटना के बाद हिंदू संगठनों और हिंदू समाज में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। राष्ट्रीय हिंदू सेना की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को गौ मांस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने नगर में बाजार बंद कराया और सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग सड़क पर उतर आए। नगर के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर बैतूल पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने, जिले से बाहर भेजने और अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई। - हिंदू सेना को मुखबिर से मिली थी सूचना घटना की जानकारी राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को मुखबिर से मिली थी। सूचना के अनुसार, आठनेर नगर के बाजार चौक के पास स्थित एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के घर में गौ हत्या कर मांस विक्रय करने की योजना बनाई जा रही थी। इस पर दीपक मालवीय ने तुरंत बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारियाँ और आठनेर टीआई श्रीमती बबीता उइके को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आठनेर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापा मारा, जहां से एक आरोपी को गौ मांस के साथ पकड़ लिया गया, जबकि दो आरोपी भागने में सफल रहे। राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में गौ मांस बरामद किया गया है। इसके अलावा, गौ मांस काटने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार, लकड़ी के गुटके, कुल्हाड़ी आदि भी पुलिस ने जब्त किए हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए आठनेर में पांच थानों की पुलिस तैनात की गई। इस दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। - पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी भाजपा नेता मनोज जगताप ने बताया कि पुलिस ने गौ हत्या के मामले में आरोपी हामिद कुरैशी को गिरफ्तार किया है, जबकि सबदर कुरैशी और नाजिया फरार हैं। आरोपियों के घर से एल्यूमीनियम के डिब्बों और प्लास्टिक ड्रम में रखा हुआ गोवंश का मांस बरामद किया गया है। हिंदू नेता कैलाश आज़ाद ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आठनेर पुलिस ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया। मांस के नमूने परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला, मथुरा भेजे जाएंगे, जिससे पुष्टि हो सके कि मांस गोवंश का है या नहीं। आठनेर थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4/9, 5/9, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) और भारतीय दंड संहिता की धारा 298 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। - नगर बंद और प्रदर्शन के दौरान हिंदू समाज ने दी चेतावनी भाजपा नेता सुरज राठौर ने बताया कि संयुक्त हिंदू संगठनों और हिंदू समाज के आह्वान पर आठनेर नगर पूरी तरह से बंद रखा गया। नगर के मुख्य मार्गों से पैदल जुलूस निकालते हुए सैकड़ों लोग थाने पहुंचे और पुलिस को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में मांग की गई कि आरोपियों पर रासुका लगाई जाए, उन्हें जिले से बाहर भेजा जाए और उनके अवैध कब्जों को चिन्हित कर बुलडोजर चलाया जाए। इस मौके पर व्यापारी राहुल जयसवाल, तरुण साकरे, अनुमत कनाठे, प्रमोद पिपरेले, विजय गायकवाड़, सुरज राठौर, दुलिचद हारौडे, संतोष महाले, रूपराव भट्टकरे, अलकेश साहू, मुकेश सोनी, योगेश पोटफोडे, संजय सोनी, निखिल सोनी, मुन्ना आवठे, ऋषभ अवस्थी, आशीष बडले, राष्ट्रीय हिंदू सेना विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे, तहसील सह गौरक्षा प्रमुख आशीष यादव, तहसील उपाध्यक्ष राहुल मालवीय, रूपेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।