अखाड़ा पुरवा मजरे किन्तूर गांव के मोहित राम के शव को सडक पर रखकर घन्टो चला प्रदर्शन
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम अखाड़ा पुरवा मजरे किन्तूर के मोहित राम के आत्म हत्या में आज पोस्टमार्टम से वापस आने पर शव को सड़क पर रखकर युवक की हत्या करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। तनाव को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचकर कमान संभाली रिपोर्ट दर्ज करने के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए हैं। कोतवाली बदोसराय के ग्राम किंतूर गांव के मोहित राम का शव सोमवार को दोपहर बाद एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया था उसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था यह युवक रविवार की शाम से लापता था इस मामले में मृतक के बड़े भाई अशोक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दिया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जब गांव पहुंचा परिवारजन एवं रिश्तेदार उसकी हत्या करने का आरोप लगाकर सबको किन्तूर से अमर कटरा मार्ग पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए परिजनों का आरोप है कि उसके शरीर में कई जगह चोट के निशान है उसकी हत्या की गई है मौके पर पहुंची बदोसराय पुलिस के समझाने के बावजूद परिजन मानने को तैयार नहीं हुए और शव को लेकर जबरन मुख्य मार्ग की तरफ चलने लगे । मौके पर सफदरगंज रामनगर सफदरगंज टिकैतनगर की फोर्स रामनगर की क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत एवं फतेहपुर के जगत राम कनौजिया भी पहुंचे इसके साथ ही सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विकास चंद्र त्रिपाठी भी पहुंचे। पुलिस ने गांव के चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उसकी कॉपी परिवारजन को सौंपा तब जाकर परिवारजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए।