35 वर्षीय युवक ने मफलर से फांसी लगाकर आत्म हत्या की

35 वर्षीय युवक ने मफलर से फांसी लगाकर आत्म हत्या की

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। रविवार की देर रात गायब हुए 35 वर्षीय युवक का किन्तूर गांव के दक्षिण एक पेड़ में मफलर से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने शव को पेंड से उतरवाकर पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भिजवा दिया है। मामला कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम अखाड़ा पुरवा मजरे किन्तूर का है जंहा का 35 वर्षीय मोहित यादव पुत्र माधवराम जो की रविवार की देर रात घर से लापता था।जिसके सम्बंध में भाई अशोक कुमार ने सोमवार की सुबह कोतवाली बदोसरांय में प्रार्थना पत्र देकर गुमसुदगी दर्ज करने की गुहार लगाई थी।और परिजन खोजबीन के दौरान गांव के दक्ष्क्षिण एक मुर्गी फार्म से थोडी दूर खेत में लगे चिलवल के पेड़ में मोहित यादव का शव मफलर से लटकता मिला।भाई अशोक कुमार की सूचना पर मौके पर पंहुची कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने पेड से शव उतरवाकर पंचायत नामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भिजवा दिया है।