सड़क हादसों में कमी लाएं गोल्डन आवर में घायलों को तत्काल पहुंचाएं अस्पताल डीएम

सड़क हादसों में कमी लाएं गोल्डन आवर में घायलों को तत्काल पहुंचाएं अस्पताल डीएम

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने पर कड़ा जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्घटना की स्थिति में 'गोल्डन आवर' (हादसे के तुरंत बाद का समय) का सही उपयोग कर घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। लापरवाही पर रद्द होगा लाइसेंस यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ाई बरतते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस और यातायात विभाग को निर्देश दिए कि यदि किसी पंजीकृत वाहन का तीन से अधिक बार चालान होता है, तो संबंधित चालक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप अनिवार्य रूप से लगाने को कहा। घायलों की मदद करने पर मिलेगा 25,000 का इनाम जनता को जागरूक करते हुए डीएम ने बताया कि 'राहगीर योजना' के तहत जो व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 'गोल्डन आवर' में अस्पताल पहुँचाएगा, उसे 25,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। NHAI और निर्माण कार्यों पर निर्देश ओवरब्रिज: कैलगुवां चौराहे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज को समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा मानक: तेरई फाटक, रामनगर चौराहा और मसौरा बैरियर के पास हाईमास्क लाइट, रंबल स्ट्रिप, रोड मार्किंग और साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। अतिक्रमण: नगरपालिका को निर्देश दिए गए कि वे सीसीटीवी कैमरे ठीक कराएं और चौराहों से अवैध अतिक्रमण हटाएं। स्कूल वाहनों के लिए सख्त नियम जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वे सभी स्कूल वाहनों के चालकों की सूची तैयार करें और उनके लिए आईडी कार्ड जारी करें। बिना पहचान पत्र के कोई भी चालक वाहन नहीं चलाएगा। जनवरी में जागरूकता अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह में पूरे जिले में विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में उपस्थिति। बैठक में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, एएसपी कालू सिंह, सीएमओ डॉ. इम्तियाज अहमद, एआरटीओ विपिन चौधरी और अन्य विभागीय अधिकारी व बस यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।