स्वर्गीय पारुल रावत की बारहवीं पुण्यतिथि पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई

स्वर्गीय पारुल रावत की बारहवीं पुण्यतिथि पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। स्वर्गीय पारुल रावत की 12 वीं पुण्यतिथि उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। सोमवार को श्रीकोटवाधाम में स्वर्गीय पारुल रावत की बारहवीं पुण्यतिथि उनके समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई।इस मौके पर प्रमोद कुमार रावत नन्हा, दिनेश कुमार रावत अध्यक्ष पासी उत्थान समिति उत्तर प्रदेश,अजय रावत एडवोकेट, शालू रावत एडवोकेट,पीमा रावत एडवोकेट,शौम्या रावत विनय कुमार रावत अभिषेक रावत, बृजेश कुमार रावत एडवोकेट, समाज वादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट, दुर्गेश कुमार रावत, सहित सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय पारुल रावत की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई।इस मौके पर पत्रकार सचिव गुप्ता, अश्वनी त्रिपाठी, ललित शुक्ला, मखाना देवी, इन्द्रसेन रावत,चन्दू वार्सी प्रधान दिग्विजय सिंह यादव आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया है।