समाज में किसी भी सुधार की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी जिलाधिकारी

हक की बात जिलाधिकारी के साथ मेगा इवेन्ट’’ में बेटियों ने जिलाधिकारी के समक्ष रखी अपने मन की बात

समाज में किसी भी सुधार की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी जिलाधिकारी

बेटियों के सशक्तिकरण के लिए दिये गए सुझावों पर अधिकारियों को दिए निर्देश,

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘‘मिशन शक्ति’’ अभियान फेज-5 के अंतर्गत ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ मेगा इवेन्ट का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया, जहां बेटियों ने जिलाधिकारी सत्य प्रकाश को अपने मन की बात कही और समाज में सुधार हेतु अपने-अपने सुझाव दिये। जिलाधिकारी ने बेटियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगली जनरेशन आपकी की ही है, आगे आने वाला देश आपके हाथ में होगा, हम सभी इस समाज का हिस्सा हैं, जब तक समाज इसमें शामिल नहीं होगा तब तक यह अभियान अधूरा है। समाज की सहभागिता के लिए हम सभी को किसी भी सुधार की शुरुआत सर्वप्रथम अपने घर से करनी होगी, बच्चों को यह बताना होगा कि उनके लिए क्या अच्छा है, उन्हें महिलाओं के प्रति कैसे व्यवहार करना है। बाहर जो मनचले घूमते हैं वो भी किसी न किसी के भाई हैं, यदि उन्हें घर में ही सही सीख दी जाती तो वो ऐसा नहीं करते। समाज को इन सुधारों में शामिल होना होगा, अपने-अपने बच्चों को सही दिशा दिखानी होगी तभी एक आदर्श समाज बन सकेगा। इसके बाद बालिकाओं ने बारी-बारी से जिलाधिकारी को अपनी अपनी समस्याओं के बारे में बताया, मुख्य रुप से विद्यालय आते व जाते समय मनचलों के द्वारा परेशान करना, कमिंट करना, सार्वजनिक स्थलों पर महिला शौचालयों का अभाव, पिंक चौकी, विद्यालयों के पास महिला पुलिस की तैनाती आदि के बारे में सुझाव दिये गए। जिलाधिकारी ने इन सुझावों के सम्बंध में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे अपराधिक तत्वों पर लगाम लगायी जाए, विद्यालय, मंदिर व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सिविल यूनिफार्म में पुलिस बल तैनात रहे और ऐसे मनचलों से सख्ती से निपटे। बेटियों की सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सार्वजनिक स्थलों पर महिला हेल्पलाइन नम्बरों का प्रदर्शन किया जाए और विद्यालयों में कार्यशालाएं आयोजित कर बेटियों को इनकी जानकारी दी जाए। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बालिकाओं को बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए अनेकों कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं, जिनमें उन्हें उनके अधिकार व कर्तव्यों के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी आवश्यकता की स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नम्बर-112 लगायें, आपको तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अलावा चाअल्ड हेल्पलाइन-नम्बर 1098, महिला हेल्पलाइन नम्बर-1090, पुलिस हेल्पलाइन नम्बर-112, एम्बुलेंस-108 तथा घर पर किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर-181 के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को महिला उत्पीड़न जैसे लैंगिक अपराध, लैंगिक दुर्व्यवहार, सामाजिक कुरीतियों यथा लिंग भेद, दहेज प्रथा, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या एवं बालिका अशिक्षा आदि के सम्बंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गई और उनकी रोकथाम के सम्बंध में बालिकाओं से सुझाव भी मांगे गए। यह भी बताया गया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न अभिमुखीकरण, स्वावलम्बन कैम्प, हक की बात जिलाधिकारी के साथ मेगा इवेन्ट, महिला एंव बाल सभा, शक्ति संवाद, नायिका मेगा इवेन्ट, सपोर्ट पर्सन अभिमुखीकरण, बाल कार्निवॉल, आपरेशन मुक्ति, वीरांगना दिवस, विविध जागरुकता कार्यक्रम एवं विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, महिला थानाध्यक्ष स्वाती शुक्ला, सीडीपीओ खुशबू यादव सहित अन्य अधिकारीगण व विद्यालयों की छात्राएं उपस्थित रहीं।