डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत पांडे ने किया नामांकडिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत पांडे ने किया नामा मिर्जापुर।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत पांडे ने किया नामांकडिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत पांडे ने किया नामा  मिर्जापुर।

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मिर्जापुर के आगामी चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत पांडे ने गुरुवार को बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान अधिवक्ताओं में उत्साह और व्यापक समर्थन देखने को मिला। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 23 दिसंबर 2025 को संपन्न होना सुनिश्चित है। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत 22 दिसंबर 2025 को टेंडर वोट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जबकि 23 दिसंबर को सभी अधिवक्ता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नामांकन के समय वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत पांडे के साथ अधिवक्ताओं का एक विशाल समूह मौजूद रहा। इस दौरान उन्हें न केवल वरिष्ठ अधिवक्ताओं बल्कि युवा अधिवक्ताओं का भी भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ। अधिवक्ताओं का कहना है कि उमाकांत पांडे लंबे समय से बार और अधिवक्ता हितों के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे हैं। चुनाव में अधिवक्ता भाइयों की समस्याएं, आवश्यक सुविधाओं का विस्तार तथा बीमार चल रहे अधिवक्ता साथियों के हितों की रक्षा प्रमुख मुद्दे बताए जा रहे हैं। समर्थकों का मानना है कि उमाकांत पांडे के अनुभव, वरिष्ठता और नेतृत्व क्षमता से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। नामांकन के बाद अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह चरम पर है और आने वाले दिनों में चुनावी माहौल और अधिक तेज होने की संभावना जताई जा रही है। नामांकन के अवसर पर बैकुंठ नाथ त्रिपाठी, रामकृष्ण द्विवेदी, संजय उपाध्याय, राजकुमार पांडे, बिहारी सिंह, गंगा यादव, लालजी सिंह, किसान आनंद शुक्ला, प्रेम प्रकाश पांडे, गया पांडे, अवनीश पांडे, डॉ. हौसला प्रसाद द्विवेदी कृपा शंकर तिवारी, प्रेम शंकर श्रीवास्तव , साबिर अली,राजेंद्र नाथ पाठक, राजकुमार पाण्डेय, सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं का वृहद समूह रहा उपस्थित।