एन आर एल एम की बैठक हुई

एन आर एल एम की बैठक हुई

निष्पक्ष जन अवलोकन संवाददाता सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। विकास खंड विकास अधिकारी कार्यालय में सहायक विकास अधिकारी आईएसबी जय राम वाल्मीकि ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम के कर्मचारियों और ब्लॉक मिशन प्रबंधकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रतिदिन पांच स्वयं सहायता समूहों के गठन पर विशेष जोर दिया।वाल्मीकि ने सभी ब्लॉक मिशन प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में सक्रिय रूप से कार्य करें। उन्होंने एक लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि प्रतिदिन कम से कम पांच नए स्वयं सहायता समूहों का गठन सुनिश्चित किया जाए।सहायक विकास अधिकारी आईएसबी जयराम वाल्मीकि ने बताया कि बैठक में समूह गठन में तेजी लाने के लिए सभी से कहा गया है और फील्ड में लगातार काम करने के निर्देश दिए।बैठक में मोहम्मद इमरान, अंजलि यादव और अजय पुनीत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।