सड़क दुर्घटना में हेड मास्टर प्रमोद कुमार की आकस्मिक निधन पर पंजाब नैशनल बैंक ने मृतक के परिजनों को 30 लाख रुपये का चेक सौंपा

सड़क दुर्घटना में हेड मास्टर प्रमोद कुमार की आकस्मिक निधन पर पंजाब नैशनल बैंक ने मृतक के परिजनों को 30 लाख रुपये का चेक सौंपा

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया चित्रकूट।पंजाब नैशनल बैंक की चित्रकूट शाखा में सैलरी खाताधारक, माध्यमिक विद्यालय रूक्माखुर्द, चित्रकूट के तात्कालिक प्रधानाचार्य, प्रमोद कुमार की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। प्रमोद कुमार का पी. एन. बी. में सैलरी खाता, सिल्वर वेरिएंट के अंतर्गत था, जिसमें खाताधारक की दुर्घटना में आकस्मिक निधन होने पर बैंक द्वारा मुफ्त बीमा योजना के तहत 30 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस राशि का चेक आज उनके परिजनों को जिला अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिकारी पुलकित गर्ग एवं पी. एन. बी. के अंचल प्रमुख दीपक सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंडल कार्यालय प्रयागराज के मंडल प्रमुख रमेंद्र नारायण ओम तथा चित्रकूट शाखा के शाखा प्रमुख वरुण कुमार भी मौजूद रहे। अंचल प्रमुख दीपक सिंह ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और बैंक द्वारा सैलरी खातों में दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं से अवगत कराया। साथ ही अंचल प्रमुख ने यह भी कहा कि बैंक के पास कृषि एवं अन्य व्यवसाय के ग्राहकों के लिए विभिन्न आकर्षक योजनाएं उपलब्ध हैं, जो सभी वर्ग के लिए सहायक सिद्ध हो सकती हैं । उन्होंने किसानों के लिए उपलब्ध योजनाओं का भी जिक्र किया और बताया कि इन योजनाओं में जीवन बीमा एवं अन्य कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है । मंडल प्रमुख रमेंद्र नारायण ओम व शाखा प्रबंधक राकेश मौर्य ने भी बैंक की योजनाओं पर प्रकाश डाला और परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। परिवार के सदस्यों ने बैंक के इस त्वरित सहायता की सराहना की। टीम प्रयागराज